बसपा सुप्रीमो मायावती की अपील- कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक-एक करोड़ रुपए दें सभी बसपा विधायक


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी विधायकों से विधायक निधि से जरूरतमंदों की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने को कहा है। इसके साथ ही अपने जरूरतमंद पड़ोसियों की भी मदद करने को भी कहा है। बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को ट्वीट कर देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर खासकर यूपी के बसपा विधायकों से भी अपील है।


उन्होंने कहा है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक-एक करोड़ रुपये अति जरूरतमंदों की मदद के लिए जरूर दें। इसके साथ ही केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर का स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में इस्तेमाल करें, ताकि कोरोना प्रकोप को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।


पिछले 24 घंटे में 44 नए केस सामने आए
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 44 नए केस मिले हैं। 34 टेस्ट किंज जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब पॉजिटिव पाए गए हैं। केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया- इनमें कानपुर के 6, आगरा के 8, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12, आजमगढ़ के 4, प्रतापगढ़ का एक, हरदोई के 2 व शाहजहांपुर का एक मरीज है। इसके अलावा बाकी 10 टेस्ट राज्य की अलग-अलग लैब में हुए, इनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है।